
वज़ू मे कुछ चीज़े मुस्तहब और कुछ वाजिब हैं।
मुस्तहबाते वज़ू
1-दोनों हाथों को तीन बार गट्टों तक धोना।
2-तीन बार कुल्ली करना।
3- तीन बार नाक मे पानी डाल कर नाक को साफ़ करना।
वाजिबाते वज़ू
1- चेहरे का धोना।
2-दोनो हाथों का कोहनियों से उंगलियों के आखरी सिरों तक धोना।
3-सर का मसाह करना।
4-दोनो पैरों का मसाह करना।
यहाँ पर वज़ू के वाजिबात को तस्वीर के साथ ब्यान किया जा रहा है।
तस्वीर न.1
मुस्तहबाते वज़ू
1-दोनों हाथों को तीन बार गट्टों तक धोना।
2-तीन बार कुल्ली करना।
3- तीन बार नाक मे पानी डाल कर नाक को साफ़ करना।
वाजिबाते वज़ू
1- चेहरे का धोना।
2-दोनो हाथों का कोहनियों से उंगलियों के आखरी सिरों तक धोना।
3-सर का मसाह करना।
4-दोनो पैरों का मसाह करना।
यहाँ पर वज़ू के वाजिबात को तस्वीर के साथ ब्यान किया जा रहा है।
तस्वीर न.1

1- वज़ू करने के लिए तस्वीर न.1 मे दिखाये गये तरीक़े की तरह सबसे पहले दाहिने हाथ मे पानी लेना चाहिए।
तस्वीर न.2

2-फिर वज़ू की नियत से उस पानी को तस्वीर न.2 मे दिखाये गये तरीक़े की तरह पेशानी पर डालना चाहिए।
तस्वीर न.3

3- तस्वीर न.3 मे दिखाये गये तरीक़े की तरह उस पानी से चेहरे को लम्बाई मे बालों के उगने की जगह से ढोडी के आखरी हिस्से तक और चौड़ाई मे उस हिस्से को धोना चाहिए जो अँगूठे और बीच की उंगली के बीच मे आजाये।
4- चेहरे को धोने के बाद फिर तस्वीर न.4 मे दिखाये गये तरीक़े की तरह दाहिने हाथ की कोहनी पर पानी डालना चाहिए।
5- तस्वीर न.5 मे दिखाये गये तरीक़े की तरह फिर इस पानी से कोहनी से उंगलियों के सिरों तक पूरे हाथ को धोना चाहिए।
6- दाहिना हाथ धोने के बाद तस्वीर न.6 मे दिखाये गये तरीक़े की तरह बायें हाथ की कोहनी पर पानी डालना चाहिए।
तस्वीर न.7

7- तस्वीर न.7 मे दिखाये गये तरीक़े की तरह बायें हाथ को भी कोहनी से उंगलियों के सिरों तक पूरा धोना चाहिए।
8- दोनों हाथों को धोने के बाद तस्वीर न.8 मे दिखाये गये तरीक़े की तरह सर का मसाह करने के लिए दाहिने हाथ को सर के बीच मे रखना चाहिए।
9- फिर अपने हाथ को तस्वीर न.9 मे दिखाये गये तरीक़े की तरह सर के बीच से बालों के उगने की जगह तक आगे की तरफ खैंचना चाहिए।
10- सर का मसाह करने के बाद तस्वीर न.10 मे दिखाये गये तरीक़े की तरह दाहिने हाथ की उंगलियों को दाहिने पैर की उंगलियों पर रखना चाहिए।
11- फिर अपने हाथ को तस्वीर न.11 मे दिखाये गये तरीक़े की तरह ऊपर की तरफ पैर के गट्टे तक खैचना चाहिए।
12- फिर बायें पैर का मसाह करने के लिए तस्वीर न.12 मे दिखाये गये तरीक़े की तरह बायें हाथ की उंगलियों को बाये पैर की उंगलियों पर रखना चाहिए।
तस्वीर न.13

13- और इसके बाद तस्वीर न.13 मे दिखाये गये तरीक़े की तरह अपने हाथ को ऊपर की तरफ़ पैर के गट्टे तक खैंचना चाहिए। इसके बाद वज़ू पूरी हो जाती है।

sukariya
जवाब देंहटाएंShukriya
जवाब देंहटाएंsukriya
जवाब देंहटाएंMashallah Bahut Acche Wazu ka Tarika hindi me sikhaya hai
जवाब देंहटाएं